शामली, फरवरी 26 -- झिंझाना ऊन मार्ग पर कस्बे के राष्ट्रीय शिक्षा सदन इंटर कालेज के पास स्कूटी का पहिया गहरे गड्ढे में गिरने से उस पर सवार वृद्धा गिर कर घायल हो गयी। गम्भीर हालत के चलते वृद्धा को अस्पताल भिजवाया जहां पर चिकित्सक द्वारा वृद्धा को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजन बिना किसी कानूनी कार्रवाई की शव को गांव ले गये। जहां गमगीन माहौल में शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। सोमवार को क्षेत्र के गांव दरगाहपुर निवासी नीटू अपनी माता श्यामो देवी व पिता नेकपाल को स्कूटी पर कस्बे में निजी चिकित्सक के यहां दवाई लेने के लिए आये थे।जब दवाई लेने के बाद स्कूटी से तीनो गांव जाने लगे तो राष्ट्रीय शिक्षा सदन इंटर कालेज के पास वाहनों का जाम लगा हुआ था। जिसमें सड़क पर बने गहरे गड्डे में पहिया आने पर बैलेंस बिगड़ गया ओर श्यामो उम्र 65 वर्ष स्कूटी से ...