उन्नाव, सितम्बर 10 -- नवई/नवाबगंज, संवाददाता। अजगैन कोतवाली क्षेत्र के अजगैन मोहन मार्ग पर धाराखेड़ा गांव स्थित ढाबे के पास मंगलवार सुबह पानी भरे गड्ढे में दो दर्जन मृतक मवेशियों के बच्चे पड़े मिले। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी का पोस्टमार्टम करवा कर पास के जंगल में दफन करवा दिया है। मंगलवार सुबह जब ग्रामीण खेत के लिए निकले तो अजगैन मोहन रोड पर स्थित एक ढाबे के निकट गड्ढे में पंद्रह मवेशी बच्चे मृत पड़े देखा। खबर लगते ही मजमा लग गया। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचे सीओ हसनगंज अरविंद चौरसिया व थाना प्रभारी सुरेश सिंह ने जांच कर शवों को जेसीबी की मदद से बाहर निकलवाया और पशु चिकित्सा टीम की बुलवा कर सभी शवों का पोस्टमार्टम करवाया। सीओ अरविन्द चौरसिया व थाना प्रभारी सुरेश सिंह से बात करने पर बताया कि मौके पर किसी वाहन के टायरों...