जहानाबाद, जुलाई 22 -- रविवार से लापता था बच्चा, दूसरे दिन दोपहर में मिला शव बच्चे की मौत से मोहल्ले में पसरा मातम काको, निज संवाददाता। स्थानीय थाना अंतर्गत बाजार टोला मोहल्ले में मंगलवार की दोपहर उस समय कोहराम मच गया जब रविवार से लापता पांच वर्षीय मासूम का शव मोहल्ले में ही स्थित एक गड्ढे से बरामद किया गया। परिजनों में शव की बरामदगी के बाद मातम पसर गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। प्रारंभिक जांच में घटना को हादसा बताया जा रहा है। मृतक की पहचान बाजार टोला निवासी अफसर कुरैशी के पुत्र अहमद कुरैशी (5 वर्ष) के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार बच्चा रविवार को सुबह 11 बजे के आसपास खेलते हुए घर से बाहर निकला था, जिसके बाद वह लौटकर नहीं आया। काफी खोजबीन के बाद भी जब उसका कोई सुराग नहीं मिला तो परिजनों ने माइकिंग ...