संतकबीरनगर, अगस्त 31 -- लोहरौली, हिन्दुस्तान संवाद। दुधारा थाना क्षेत्र के सेमरियावां के इस्लामाबाद-केशवापुर मार्ग के पिपरा गोविंद स्थित पेट्रोल पंप के पास रविवार को सड़क किनारे बने गड्ढे में एक शव मिला। शव से तेज दुर्गंध आने पर राहगीरों को जानकारी हुई। इसकी सूचना पुलिस को दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। शव की पहचान न होने से शव को सुरक्षित रख लिया। थानाध्यक्ष इंद्रभूषण सिंह ने बताया कि शव की शिनाख्त व घटना के कारणों की जांच की जा रही है। मौके पर फोरेंसिक टीम भी बुलाई गई थी। फोरेंसिक टीम घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने में लगी रही। उन्होंने कहा कि पहचान न होने के कारण शव को पोस्टमार्टम हाउस में सुरक्षित रख लिया गया। शव की पहचान के बाद कार्यवाही शुरू की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...