गौरीगंज, अगस्त 10 -- कमरौली। थाना क्षेत्र के बरसंडा निवासी मोहम्मद अशफाक का आठ वर्षीय पुत्र फैज बीते शनिवार की शाम दरवाजे के पास स्थित मजार की दीवार के करीब टनय बच्चों के साथ खेल रहा था। दीवार से सटे गड्ढे में भरे पानी में मछलियां तैर रही थीं। जिनको देखने के दौरान फैज फिसलकर गड्ढे में गिर गया और डूबने लगा। मौके पर मौजूद बच्चों के शोर मचाने पर पहुंचे परिजनों ने उसे गड्ढे से बाहर निकाला और सीएचसी जगदीशपुर ले गए। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना ने परिजनों में कोहराम मच गया। फैज तीन बहनों के बीच इकलौता भाई था। एसओ मुकेश पटेल ने बताया कि परिजनों ने लिखित तहरीर देकर पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया और शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...