सोनभद्र, जून 1 -- दुद्धी, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के अमवार स्थित कच्ची बांध के समीप रविवार की सुबह गड्ढे में भरे पानी में डूबने से एक बालिका की मौत हो गई। वह बकरी चराते हुए पानी भरे गड्ढे की तरफ चली गई थी। दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के अमवार गांव निवासी आठ वर्षीय महिमा पुत्री सुंदरलाल रविवार की सुबह बकरी चराने गई थी। बकरी चराते चराते वह अमवार स्थित कच्ची बांध की तरफ चली गई। वहीं बांध के समीप सीपेज डे्रन का गड्ढा खोदा गया था, जिसमें पानी भरा हुआ था। बालिका जब गड्ढे के पास पहुंची तो मिट्टी गीली होने के कारण उसका पैर फिसल गया और गड्ढे में गिर गई, जिससे वह उसमें डूब गई। साथ में गए बच्चों ने घटना की जानकारी परिजनों को दी। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए और बालिका को पानी से बाहर निकाला, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। आक्रोशित ...