मेरठ, सितम्बर 10 -- दौराला-मसूरी मार्ग पर मंगलवार को हुए दर्दनाक हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। महल गांव के पास बाइक का पहिया गड्ढे में गिरा और बाइक सवार युवक सड़क पर आ गिरा। इसी दौरान पीछे से आ रही सीमेंट से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली ने उसे कुचल दिया। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसके पास से मिले आधार कार्ड की मदद से शिनाख्त करते हुए परिजनों को घटना की सूचना दी। शव को मोर्चरी भिजवाया। किठौर के नित्यानंदपुर निवासी 32 वर्षीय संजय उर्फ बबलू पुत्र विजयपाल मंगलवार को बाइक से सरधना में रिश्तेदारी में गया था। वहां से वह दौराला-मसूरी मार्ग से अपने घर जा रहा था। महल गांव को पार करने के बाद सड़क में हुए गड्ढे में बाइक का पहिया आने से वह संतुलन खो बैठा और सड़क पर गिर गया। इसी दौरान पीछे से आ रही सीमेंट से भरी ट्रैक्टर-ट्...