सहारनपुर, अप्रैल 16 -- नानौता क्षेत्र के गांव कचराई के पास बारात लेकर लौट रही बस सड़क किनारे गड्ढे में गिर गई। बस पलटने से बारातियों को हल्की चोटें आई। जिनका निजी चिकित्सक से उपचार कराया गया। रामपुर मनिहारान थाना क्षेत्र के गांव सम्बलहेड़ी निवासी विक्की पुत्र स्व. लाला राजपूत की बारात बीती रात वापस गांव लौट रही थी कि नानौता क्षेत्र के गांव कचराई के पास बस सड़क किनारे गढ्ढे में गिर गई। बस के गड्ढे में गिरने से उसमें सवार बारातियों की चीखपुकार निकल पड़ी। बस पलटने व लोगों की चीख पुकार सुनकर ग्रामीण वह पहुंचे और बस में सवार बारातियों को बस से बाहर निकाला। बस गढ्ढे में गिरने से उसमें सवार बारातियों को हल्की चोंटे आयी। जिन्हें उपचार के लिए निजी चिकित्सक के पास ले जाया गया। पुलिस ने घटना के सम्बंध में पूछताछ की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...