मेरठ, जुलाई 12 -- भूड़बराल गांव के सामने सड़क पर हुए गड्ढे में पहिया जाने पर स्कूटी अनियंत्रित हो गई। स्कूटी सवार डिवाइडर से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। भूड़बराल गांव निवासी 55 वर्षीय योगेंद्र पुत्र दयाराम परतापुर तिराहे से स्कूटी से घर आ रहे थे। मेरठ साउथ स्टेशन के नीचे पहुंचे तो पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक से बचने के प्रयास में उन्होंने अपनी स्कूटी को भूड़बराल गांव की ओर मोड़ दिया। इस बीच स्कूटी का पहिया गहरे गड्ढे में चला गया और स्कूटी सड़क पर पड़ी बजरी पर फिसल गई। सडक किनारे डिवाइडर में सिर लगने से योगेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने उन्हें संभाला और परिजनों को सूचना दी। परिजनो...