रायबरेली, जून 25 -- रायबरेली संवाददाता। रेलवे क्रासिंग के पास गड्ढे में पड़ने से दो डंपरों के पहिए आपस में फंस गए। इस दौरान एक डंपर का पहिया टूट गया। घटना के बाद करीब पांच घंटे तक मार्ग पर आवागमन बाधित रहा। इस दौरान लोगों को कई किमी का चक्कर लगाकर जाना पड़ा। रामचंद्रपुर रेलवे स्टेशन के पास सूची खरौली मार्ग पर सेवन-सी रेलवे गेट है। इस गेट से बड़ी संख्या में दिन भर वाहनों का आवागमन होता है। जानकारी के मुताबिक भारी वाहनों के आवागमन से मार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए है। बुधवार की सुबह करीब पांच बजे क्रासिंग पर आमने सामने से आ रहे दो डंपरों के पहिए एक ही गड्ढे में चले गए, जिससे दोनों वाहन एक दूसरे में फंस गए। इनमें से एक डंपर का पहिया टूट गया। वाहन चालक द्वारा इसे सही कराने में करीब पांच घंटे का समय लगा। इस दौरान मार्ग पर वाहनों का आवागमन बाधित रहा...