रांची, जुलाई 28 -- खलारी, प्रतिनिधि। रोहिणी परियोजना अंतर्गत हॉल रोड और सड़क की हालत अत्यंत जर्जर हो चुकी है। रविवार को इसी खराब सड़क के कारण एक भारी भरकम होलपेक डंपर गड्ढे में फंस गया, जिसे निकालने में 10 घंटे से अधिक का समय लगा। जानकारी के अनुसार, रविवार की दोपहर को नए वर्कशॉप से होलपेक डंपर को हाजिरी घर के समीप लाया जा रहा था। इसी दौरान हॉल रोड पर कीचड़युक्त गड्ढे में उसका एक पहिया धंस गया। इस कारण वाहन उसी जगह पर फंस गया, जहां पूर्व में ओबी डालकर एक कलवर्ट बनाया गया था। बारिश के चलते मिट्टी नरम हो गई थी, जिससे डंपर का संतुलन बिगड़ गया। रविवार शाम और रात भर डंपर उसी स्थिति में फंसा रहा। सोमवार को सुबह से ही उसे निकालने की कोशिश शुरू की गई। इसके लिए एक भारी क्रेन और एक हिटाची मशीन लगाई गई। कड़ी मशक्कत के बाद सोमवार को करीब 11 बजे होलपेक...