लखनऊ, अगस्त 26 -- तेलीबाग के सुभानी खेड़ा चौराहे पर सड़क पर हुए गड्ढे में पहिया पड़ने से अनियंत्रित होकर टेंपो पलट गया। हादसे में टेंपो ड्राइवर समेत तीन सवारी चोटिल हो गईं। जिसमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है। दोनों का एपेक्स ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है। पुलिस के मुताबिक ड्राइवर आदित्य मंगलवार सुबह चारबाग से छह सवारी लेकर पीजीआई जा रहा था। वह सुबह आठ बजे तेलीबाग के सुभानी खेड़ा पहुंचा था तभी सड़क पर हुए गड्ढे में टेंपो का पहिया चला गया। तब तक आदित्य संभाल पाता एक्सल टूटने से टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया। टेंपो में सवार दो यात्री टेंपो के नीचे दब गए। लोगों ने राहगीरों की मदद से टेंपो सीधी कर उन्हें बाहर निकाला। हादसे में ड्राइवर आदित्य भी चोटिल हो गया। वहीं अन्य चार सवारियां बाल-बाल बच गई। पुलिसकर्मियों ने तीनों घायलों को पास के निज...