मुरादाबाद, अगस्त 17 -- काशीपुर-मुरादाबाद मार्ग पर वेयर हाउस के सामने रविवार की सुबह एक ई-रिक्शा गड्ढे में पलट गया। दुर्घटना में चालक सहित दो महिलाएं घायल हो गईं। उन्हें राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार हेतु भर्ती कराया गया है। रविवार को गांव असलेमपुर निवासी भगवान देई 62 पत्नी रामपाल सिंह और फौलादपुर निवासी रूपवती 49 पत्नी विक्रम सिंह सत्संग में शामिल होकर ई-रिक्शा घर के लिए जा रही थी। आश्रम से कुछ दूरी पर ही सड़क में बने गड्ढे में आकर ई-रिक्शा पलट गया। दुर्घटना में ई-रिक्शा चालक सहित दोनों महिलाएं घायल हो गईं। उन्हें राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार हेतु भर्ती कराया गया है। चालक नगर निवासी पप्पू भी घायल हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...