सिमडेगा, अगस्त 21 -- बांसजोर, प्रतिनिधि। पुलिस ने थाना क्षेत्र स्थित रेंगारबेड़ा उरते से गडडे में दफनाए गए एक ग्रामीण का शव बरामद किया है। मृतक ग्रामीण की पहचान रेंगारबेड़ा निवासी प्रसन्न कुल्लू के रुप में की गई। बताया गया कि प्रसन्न 14 अगस्त से घर से गायब था। काफी खोजबीन के बाद भी जब प्रसन्न का पता नहीं चला तो 18 अगस्त को उसकी बेटी नैना बाड़ा ने बांसजोर ओपी में अपने पिता के लापता होने की सूचना दर्ज करायी थी। इधर बुधवार की सुबह ग्रामीणों ने गांव के एक खेत में मिटटी भरा हुआ गडडा देखा तो उन्हें शक हुआ। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस और प्रखंड प्रशासन को दी। सूचना मिलते ही बीडीओ जयबिरस लकड़ा और पुलिस घटनास्थल पहुंची। बीडीओ की उपस्थिति में पुलिस के द्वारा गडडा से मिटटी हटाया गया तो प्रसन्न कुल्लू का शव दिखाई दिया। पुलिस कांड संख्या 55/25 के तह...