गंगापार, नवम्बर 9 -- क्षेत्र के दो गांवों में अवैध मिट्टी खनन के बाद बने गड्ढे में तीन मासूमों की मौत के बाद भी दिघिया क्षेत्र के विभिन्न गांवों में अवैध मिट्टी खनन का सिलसिला बेरोक टोक जारी है। देर रात तक तमाम खेतों में अवैध मिट्टी खनन के लिए जेसीबी चलते रहते हैं। मांडा क्षेत्र के डिघिया चौकी के अंतर्गत बरहाकला ग्राम पंचायत के बहेलिया पुर गाँव में मौसेरे भाई बहन रानी व राजकुमार की दो माह पहले अवैध मिट्टी खनन के बाद बने बड़े गड्ढे में डूबने से मौत हो गयी थी। तीन माह पहले नरवर चौकठा गाँव के प्राथमिक विद्यालय के समीप सात वर्षीय एक बच्चे की इसी तरह के एक गड्ढे में डूबने से मौत हो गयी थी। बच्चे के डूबने के बाद थाने में एफआईआर भी हुआ था। उस समय अवैध मिट्टी खनन पर रोक लगाने के लिए शासन प्रशासन ने वायदे भी किया था, लेकिन इस समय फिर अवैध मिट्टी ख...