दुमका, मई 30 -- गोपीकांदर, प्रतिनिधि। रिम झीम बारिश में ही जल जमाव की स्थिति पैदा हुई प्रखंड सह अंचल कार्यालय जाने वाले सड़क गोपीकांदर मुख्य चौक से अंचल तथा प्रखंड मुख्यालय जाने वाले सड़क पर बड़े बड़े गड्ढे में तब्दील हो गया है। जिससे हल्की बारिश से ही जल जमाव की स्थिति बना हुआ है। बारिश जैसे जैसे बढ़ता जाएगा सड़क पर जल जमाव की स्थिति ओर बढ़ता ही जाएगा। इससे प्रखंड सह अंचल कार्यालय आने जाने वाले ग्रामीणों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। गौरतलब हो कि इसी सड़क से अंचलाधिकारी तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी अपने कर्मियों के साथ दैनिक कार्य के लिए आना जाना करते रहता है। साथ ही एफसीआई गोदाम के अनाज का आपूर्ति के लिए वाहनों का आवागमन इसी सड़क से ही गुजरते रहता है। जल जमाव की स्थिति से लोगों की परेशानी ओर बढ़ने की संभावना है। पानी की निक...