हाजीपुर, सितम्बर 21 -- सड़क की बदहाली से महुआ अनुमंडल अस्पताल जाना हो रहा मुश्किल टूट कर बड़े-बड़े गड्ढे में तब्दील हो गई है सड़क,पानी भरे गड्ढे में पलटे रहते है ऑटो और ई-रिक्शा महुआ,एक संवाददाता। सड़क की बदहाली से मरीजों को महुआ के अनुमंडल अस्पताल जाना मुश्किल हो रहा है। सड़क टूटकर इस कदर गड्ढे में तब्दील हो गई है कि उससे होकर चलने वाले ऑटो और ई-रिक्शा तो पलट जाया करती है और सवारी की जान सांसत में रहती है। यह सड़क मरीजों के लिए काफी उपयुक्त है फिर भी इसकी मरम्मती की ओर किसी का ध्यान नहीं है। यह लोगों के लिए समझ से पड़े हैं। शनिवार को लोगों ने सड़क की बदहाली को दिखाते हुए बताया कि अनुमंडल अस्पताल में इमरजेंसी मरीज का जाना होता है। साथ ही प्रसव पीड़िता भी यही पहुंचते हैं। जब महुआ बच्चन शर्मा स्मारक से इमरजेंसी मरीजों की गाड़ियां या कोई सवा...