प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 8 -- रानीगंज नगर पंचायत के कायस्थ पट्टी के पास से पूरे महंत गांव से होकर शनिदेव धाम को जाने वाला मार्ग इस समय पूरी तरह से गड्ढे में तब्दील हो गया है। जगह-जगह सड़क की गिट्टियां उखड़ कर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं। उन गड्ढों में पानी भर गया है। जिसके कारण आने जाने वाले सैंकड़ों राहगीर प्रतिदिन दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। शनिवार के दिन इस मार्ग से सैंकड़ों की संख्या में दर्शन करने वाले भक्तों का आना जाना होता है। इसके बाद भी पीडब्ल्यूडी विभाग इस सड़क का निर्माण करना तो दूर मरम्मत करना भी मुनासिब नहीं समझ रहा है। दरियापुर गांव के मोहम्मद अतीक का आरोप है कि 15 वर्ष पहले इस सड़क का निर्माण किया गया था। तब से आज तक इस सड़क पर मरम्मत करना विभाग ने उचित नहीं समझा। इसी मार्ग से बच्चे प्रतिदिन विद्यालय पढ़ने के लिए जाते हैं। ...