बक्सर, नवम्बर 3 -- समस्या शहर का ड्रेनेज सिस्टम पूरी तरह फेल हो चुका है निबंधन व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के बाहर पानी फोटो संख्या- 39 कैप्सन - सोमवार को डुमरांव वीर कुंवर सिंह कृषि विद्यालय मोड़ के पास जाम में खड़ी गाड़ियां। डुमरांव, हमारे प्रतिनिधि। बाजार से स्टेशन को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर जलजमाव और धंसने के कारण वाहनों का परिचालन पूरे दिन प्रभावित रहा। यह स्थिति मेंथा की बारिश के बाद और विकट हो गई है। ड्रेनेज सिस्टम फेल होने के कारण सड़कों से जमे पानी की निकासी नहीं हो रही है। जिसके कारण सड़क की हालत खराब हो गई है। ईदगाह से महाराजा पेट्रोल पंप के बीच पानी की निकासी नहीं हो रही है। ड्रेनेज सिस्टम पूरी तरह फेल हो चुका है। इसका असर यह है कि हल्की बारिश के बाद राज हाई स्कूल से सिलकुटवा बस्ती के बीच सड़क पर भारी जलजमाव हो जाता है। निबं...