अररिया, सितम्बर 21 -- सूचना पर पहुंची पुलिस, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा अररिया अनुमंडल के फुलकाहा थाना क्षेत्र में हुआ हादसा मृतक अपने परिवार में एकलौता पुत्र था, कक्षा चार का था छात्र फारबिसगंज, एक संवाददाता। फारबिसगंज अनुमंडल के फुलकाहा थाना क्षेत्र के मिल्की डुमरिया गांव के वार्ड संख्या 9 में शनिवार को गहरे गड्ढे में गिरने एक 12 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। मृतक आदेश कुमार फुलकाहा थाना क्षेत्र के मिल्की डुमरिया गांव के मुकेश यादव का इकलौता बेटा था। घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने फारबिसगंज अनुमंडल अस्पताल में बताया कि वे खेत में जूट को सुखा रहे थे, इसी दौरान उनका बेटा आदेश कुमार घर से खेत अपने पिता को खाना खाने के लिए बुलाने जा रहा था। घर और खेत के बीच रास्ते में पैर फिसलने के कारण बालक गहरे गड्ढे में गिर गया। इस बीच बच्चे के खेत...