समस्तीपुर, अक्टूबर 14 -- चकमेहसी। थाना क्षेत्र अंतर्गत सोरमार वार्ड 9 के एक बालक की मौत सोमवार को डूब कर हो गयी। इसकी सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृत बालक शिव नारायण सदा का पुत्र शिवम राज (12) बताया गया है। जानकारी के अनुसार बागमती वाटर वेज बांध के गंगापारन के निकट वह शौच के लिए गया था। इसी दौरान अनियंत्रित होकर वह एक गड्ढे के गहरे पानी में चला गया। हो हल्ला पर जुटे ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद उसे पानी से बाहर निकाला। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। बताया गया है कि बागमती के जलस्तर बढ़ने के कारण वाटर वेज बांध के अंदर पानी का फैलाव हो गया है। इसलिए उसी पानी के किसी गड्ढे में बालक के चले जाने के कारण उसकी मौत हो गई। सूचना पर चकमेहसी पुलिस एसआई रामनाथ राय, एएसआई संजीव कुमार सिंह ने पहुंचकर कागजी प्रक्रिया करने के बाद शव को ...