छपरा, मई 17 -- बनियापुर, एक प्रतिनिधि। अंचल क्षेत्र के पिरौंटा गांव के नौ वर्षीय बच्चे की डूबने से मौत हो गयी। घटना शनिवार को दोपहर तीन बजे बेरुई बेन में हुई। मृतक तारकेश्वर राय का पुत्र शिवम कुमार है। बच्चे की डूबने की सूचना मिलते ही गांव के सैकड़ों लोग गड्ढे की तरफ दौड़ पड़े जहां गड्ढे के पानी में बच्चे को उपलाते देखा गया। स्थानीय लोगों ने गड्ढे से बच्चे को बाहर निकाला तबतक उसकी मौत हो चुकी थी। मौत की सूचना मिलते ही परिवार में चीख पुकार मच गई। माता-पिता व भाई बहनों की चीत्कार सुन आंखें नम हो रही थीं। बच्चे की मां चांदनी देवी शव से लिपट विलाप कर रही थी। मृतक तीन भाई -बहनों में सबसे बड़ा था। मृत बच्चे का पिता राजमिस्त्री का काम कर परिवार का भरण पोषण करते हैं। घटना के विषय में पीड़ित परिजनों ने बताया कि घर से कुछ ही दूर पर बेरुई बेन( ढाब) है जह...