लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 8 -- पढुआ थाना इलाके के झिन्नापुरवा गांव में बुधवार दोपहर पानी भरे गड्ढे में डूबने से डेढ़ वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। अचानक हुई दुर्घटना में बच्चे की मौत से घर वालों का रो रो कर बुरा हाल हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। ढखेरवा नानकार के मजरा झिन्नापुरवा निवासी त्रिलोकी का डेढ वर्षीय बेटा आदर्श आंगन में खेलते खेलते बाहर निकल गया और घर के बाहर बने गड्ढे में गिर गया। गड्ढे में पानी भरा हुआ था और बच्चा उसी में डूब गया। काफी देर बाद लोगों को घटना जानकारी हुई तबतक बच्चे की मौत हो चुकी थी। बताया जाता है कि लड़के का पिता त्रिलोकी उत्तराखण्ड में मजदूरी करने गया हुआ है, बच्चे की मां खेत को चारा लेने गई थी। घर पर आदर्श के भाई बहन थे वो उन्ही के साथ खेल रहा था। इस दौरान वह घर से बाहर निकल गया और पानी भरे गड्ढे में...