रामपुर, अगस्त 26 -- पशुओं के लिए चारा लेने गए ग्रामीण की सोमवार को पानी से भरे गड्ढे में डूबने से मौत हो गई। तलाश करते पहुंचे परिजनों को शव सिर के बल गड्ढे में पड़ा मिला। परिजन मुकदमेबाजी की रंजिश में हत्या का आरोप लगा रहे हैं। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। शाहबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव जयतौली निवासी वेदराम (52) सुबह में घर से पशुओं के चारा लाने के लिए जंगल गए थे। दोपहर तक वापस नहीं आए तो चिंतित परिजन तलाश करते हुए जंगल पहुंचे। वहां उनका शव गड्ढे में सिर के बल पड़ा हुआ था। जिसके बाद परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए चीत्कार शुरू कर दी। सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जमीन के मालिकाना हक को चल रही मुकदमेबाजी मृतक की पत्नी शांति ने बताया कि उनकी जमीन पर मालिक...