साहिबगंज, दिसम्बर 11 -- तालझारी । थाना क्षेत्र के महाराजपुर मीना बाजार में गुरुवार की दोपहर कन्हाई रिख्यासन के दो साल पुत्र की घर के सामने खेलते-खेलते पास के गड्ढे के पानी में डूब जाने से मौके पर ही मौत हो गई। कन्हाई रिखयासन ने बताया कि दोपहर का समय हम लोग खाना खा रहे थे, तभी बच्चा बाहर खेल रहा था। खेलते खेलते पानी में डूब गया । इससे उसकी मौत हो गई । उधर,घर पर नहीं देख बच्चे की खोजबीन करने पर कुछ पता नहीं चला । बाद में बच्चा पानी में उपलाता हुआ मिला। ग्रामीणों ने तालझारी थाना को सूचना दी। इधर, सूचना मिलते ही थाना प्रभारी रितेश पांडे मौके पर पहुंच मामले की छानबीन की। थाना प्रभारी ने बताया कि खेलने के दौरान बच्चों के पानी में डूबने से मौत हो गई है । पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। अपहरण मामले में केस दर्ज,दो किशोर निरुद्ध उधवा। राधानगर थान...