गंगापार, फरवरी 26 -- महाशिवरात्रि पर संगम स्नान के बाद झारखंड दो बच्चों सहित आठ श्रद्धालुओं को ले जा रही कार अनियंत्रित होकर गहरे गड्ढे में जा गिरी, जिससे चालक सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों को पुलिस ने इलाज के लिए मिर्जापुर जिला अस्पताल भेजा। झारखंड प्रदेश के मेराब थाना अंतर्गत अरंगी गांव निवासी धनराज तिवारी, जुगल किशोर, सुशीला देवी, अनूप कुमार, गुड्डी देवी, शीला देवी, कुंदन कुमार के अलावा दो बच्चे आकांक्षा और वर्तिका बुधवार सुबह छ बजे प्रयागराज संगम स्नान के बाद झारखंड वापस जा रहे थे। धनराज तिवारी कार चला रहे थे। ज्यों ही प्रयागराज मिर्जापुर राजमार्ग के मांडा थाना क्षेत्र के दिघिया चौकी क्षेत्र के गरेथा गांव के सामने मोड़ पर पहुंचे। उसी समय संभवतः चालक को नींद आने के कारण कार सड़क के किनारे गहरे गड्ढे में चली गई। घटना में चालक सह...