बदायूं, अगस्त 21 -- दातागंज कोतवाली क्षेत्र के ड़हरपुर के पास ट्रक को बचाने के प्रयास में बाइक गड्ढे में गिरने से ड्यूटी से लौट रहा होमगार्ड घायल हो गया। घायल होमगार्ड को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। मूसाझाग थाना क्षेत्र के बोहिया गांव के रहने वाले होमगार्ड प्रेमदत्त सिंह दातागंज कोतवाली में तैनात हैं। वह ड्यूटी करने के बाद अपने घर लौट रहे थे। तभी ड़हरपुर के पास सामने से आ रहे ट्रक को बचाने के प्रयास में उनकी बाइक गड्ढे में चली गई और अनियंत्रित होकर गिर गई। गिरने से प्रेमदत्त सिंह के सिर में गंभीर चोटें आईं। उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...