आगरा, मई 29 -- थाना क्षेत्र के पिथनपुर के समीप ईंट भट्ठा पर काम करने वाले मजदूर की दो वर्षीय मासूम की गड्डे में गिरने से मौत हो गई। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई, लेकिन परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। परिजनों के मुताबिक नगला धनसिंह सहावर निवासी ओमकार सिंह का परिवार पिथनपुर के पास एवन ईंट भट्ठा पर मजदूरी करता है। बुधवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे उसकी दो वर्षीय बेटी जानवी खेलते समय मिट्टी के गड्ढे में गिर गई। जब तक परिजनों ने उसे देखा, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...