जौनपुर, नवम्बर 23 -- डोभी। चंदवक थाना क्षेत्र के बरैछाबीर गांव निवासी भूतपूर्व सैनिक की शुक्रवार की रात गड्ढे में गिरने से मौत हो गई। बरैछाबीर ग्राम निवासी सोभनाथ यादव की उम्र करीब 65 वर्ष थी। शुक्रवार की रात में बगल के गांव उमरवार से निमंत्रण करके बाइक से आ रहे थे। जब घर के समीप पहुंचे तो तिराहे पर बीच रास्ते में लगे बिजली के पोल से अपना बचाव करने के चक्कर में बगल की 10 फुट गहरी खाई में जा गिरे। रात होने पर जब घर नहीं पहुंचे तो परिवार वालों ने ढूंढने का प्रयास किए। उनके मोबाइल से संपर्क साधने का प्रयास किया, लेकिन पता नहीं चला। काफी देर के बाद ढूंढते हुए उस तिराहे के पास पहुंचे तो मोबाइल की घंटी गड्ढे में बजी। देखा गया तो सोभनाथ गिरे हुए थे। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...