आगरा, जून 21 -- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद कासगंज जनपद में भी सड़कों के गड्ढे भरने की कार्य योजना तैयार की जा रही है। लोक निर्माण विभाग के दोनों खंड के अधिशासी अभियंताओं ने सड़कों पर गड्ढे चिन्हित करने के लिए अवर अभियंता ऑन और सहायक अभियंताओं के साथ कर्मचारियों की टीम लगाई है। यह टीम अगले दो दिन में पूरे जिले की सर्वे रिपोर्ट अभियंताओं को सौंपेगी। सर्वे रिपोर्ट आने के बाद मौसम साफ रहने पर डामरीकरण से गड्ढे भरने का काम शुरू किया जाएगा। अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड ज्ञान प्रकाश ने बताया कि अपने क्षेत्र में सभी सड़कों का सर्वे कराया जा रहा है। सर्वे के दौरान जहां-जहां गड्ढे मिलेंगे उनसे प्रभावित सड़कों की एक विस्तृत सर्वे रिपोर्ट तैयार करने के लिए अवर अभियंता और सहायक अभियंताओं को लगाया गया है। जैसे ही सर्वे रिपोर्ट मिलेगी।...