मोतिहारी, मई 5 -- संग्रामपुर, निसं। हाजीपुर सुगौली रेलवे नर्मिाण के लिए बने गड्ढे में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक युवक पश्चिमी मधुबनी पंचायत के वार्ड एक मुरली गांव के हरि महतो का 22 वर्षीय पुत्र नीरज कुमार बताया जाता है। परिजनों ने बताया कि रविवार की सुबह शौच के लिए घर गया लेकिन घर नहीं पहुंचा। चारो तरफ खोजबीन की गयी। तभी हाजीपुर सुगौली वाया अरेराज रेल लाइन नर्मिाण के लिए मुरली चंवर के समीप बने गड्ढे में सोमवार को डूबा हुआ देखा गया जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौत की जानकारी होते ही मृतक की मां उमा देवी का रो रो कर हाल बेहाल है। मृतक चार भाई बहनों में बड़ा था। अभी शादी नहीं हुई थी। प्रभारी थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि सूचना पर पुलिस ने पहुंच शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौंप दिया। पश्चिमी मधुबनी पंचायत के मुखिया ...