नई दिल्ली, अक्टूबर 9 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। द्वारका सेक्टर-3 में सड़क पर बने गड्ढे के कारण गुरुवार को एक तेज रफ्तार ट्रक पलट गया। इस दौरान ट्रक की चपेट में आने से वहां से पैदल गुजर रही एक महिला की मौत हो गई। हादसे के कारण सड़क बंद हो गई, जिसके चलते लंबा जाम लगा गया। बाद में बिंदापुर थाना पुलिस ने ट्रक को सड़क के किनारे कराया और महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी और ट्रक के रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से पुलिस आरोपी की पहचान का प्रयास कर रही है। पुलिस उपायुक्त ने गुरुवार को बताया कि बिंदापुर थाना पुलिस को ट्रक पलटने की सूचना मिली थी। जिसके बाद एसएचओ टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने देखा कि सेक्टर-3 में मोड़ के पास एक ट्रक पलटा हुआ था, जिसमें रोड़ी भरी हु...