छपरा, जुलाई 29 -- छपरा, नगर संवाददाता। छपरा शहरी इलाकों में सड़क की स्थिति बदहाल है । गड्ढेनुमा सड़कों पर रोजाना वाहन पलट रहे हैं और हादसे हो रहे हैं। श्याम चौक से गुदरी बाज़ार, सरकारी बस स्टैंड, सांढा ढाला , बस स्टैंड समेत जगहों पर सड़क के बीचों-बीच गड्ढे बने हुए हैं। लोगों को सड़क से गुजरते वक्त सावधानी बरतनी पड़ती है। सड़कों के बीच गड्ढे होने से कई दफ़ा बड़े वाहन, मोटरसाइकिल व टोटो वाले दुर्घटना के शिकार हो चुके हैं। अन्य दिनों में यह सिलसिला तो चलता ही रहता था लेकिन अब बरसात के दिनों में सड़कों के बीच कहां गड्ढा और नाला है, यह वाहन को पार करते वक्त अंदाजा लगा पाना मुश्किल रहता है। कई लोग शहर में अपने निजी काम को लेकर पहुंचते हैं लेकिन बरसात के दिनों में सावधानीपूर्वक लोग अपने वाहन से गंतव्य स्थान तक पहुंच रहे हैं। लोगों की माने तो जहां-जहां सड़...