भागलपुर, फरवरी 26 -- एनएच सड़क निर्माण को लेकर निर्माण कंपनी की ओर से शहर के दिलगौरी मोड़ चौक पर सड़क के उत्तरी भाग में नाला निर्माण के लिए गड्ढा एक माह पूर्व खोदाई कर छोड़ दिया गया है। खोदे गए गड्ढे को न तो बैरिकेडिंग किया गया है, न ही गड्ढे के पास किसी प्रकार की सूचनात्मक बोर्ड लगाई गई है। जिस वजह से लोगों की परेशानी काफी बढ़ गई है। खासकर रात में सफर कर रहे लोगों को गड्ढे में गिरने का भय बना रहता है। ऐसे में महाशिवरात्रि के मौके पर हजारों की भीड़ वाली शिव बारात के दौरान यदि कोई उसमें गिर गया तो भगदड़ की स्थिति हो सकती है। सड़क निर्माण कंपनी एमजीसीपीएल के प्रोजेक्ट मैनेजर मानव चौधरी ने बताया, हर हाल में अपर रोड में छूटे स्थानों को मंगलवार की देर शाम तक मोटरेबुल करा दिया जाएगा। ताकि शिव बारात को कोई परेशानी न हो। थानाध्यक्ष विवेक कुमार जाय...