देहरादून, अक्टूबर 29 -- राज्य की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण तक जाने वाली सड़क की दुर्दशा को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने धामी सरकार पर करारा प्रहार किया है। उन्होंने गैरसैंण-मेहलचौरी मार्ग की बदहाल स्थिति का सोशल मीडिया पर लाइव प्रसारण करते हुए सरकार के गड्ढा मुक्त सड़कों के दावे को हवा हवाई बताया है। पूर्व सीएम रावत ने वीडियो संदेश में कहा, मैं इस समय कर्णप्रयाग से गैरसैंण-मेहलचौरी की ओर बढ़ रहा हूं। सरकार कहती है कि प्रदेश की सड़कें गड्ढा मुक्त हो चुकी हैं। मैं सबको आमंत्रण देता हूं कि यदि किसी को हिचकोले और धक्कों का असली अनुभव करना है, तो एक बार इस मार्ग पर जरूर आएं। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि राज्य की ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित गैरसैंण की सड़कें ही जब इस हाल में हैं, तो अन्य क्षेत्रों की स्थिति का सहज अनुमान लगाया जा सक...