चक्रधरपुर, अगस्त 1 -- चक्रधरपुर। चक्रधरपुर वार्ड संख्या 7 ग्वाला पट्टी में अपने घर के सामने खोदे गए गड्ढा भरने के दौरान पड़ोसियों ने एक युवक को जमकर पिटाई कर दिया। जिससे घायल युवक अनुमंडल अस्पताल में इलाजरत है। जानकारी के अनुसार ग्वाला पट्टी निवासी सोमनाथ पोद्दार पिता बल्ले पोद्दार के घर के सामने बिजली पोल गाड़ने के लिए गड्ढा खोदा था। लेकिन घर के सामने जगह कम होने के कारण वह बिजली पोल गाड़ने से विभाग को मना कर दिया। जिसके बाद शुक्रवार को सुबह करीबन 11 बजे अपने घर के सामने गड्ढा भर रहा था तभी उसके पड़ोसी गड्ढा नहीं भरने दे रहे थे। ऐसी बीच विवाद बढ़ गया और उसके पड़ोसी मंटू पोद्दार, सुबोध पोद्दार, प्रभु पोद्दार, जितेन पोद्दार, शुभम पोद्दार आदि मिलकर जमकर लात घुसे से पिटाई कर दिया। जबकि उसकी मां छुड़ाने गई तो उसे भी धक्का मार कर गिरा दिया। घा...