चंदौली, अप्रैल 30 -- चहनियां, हिन्दुस्तान संवाद चहनियां कस्बे में फोर लेन सड़क का निर्माण चल रहा है। चौराहे पर बलुआ-वाराणासी मार्ग पर नाला निर्माण के लिए करीब छह फीट गहरा गड्ढा खोदकर पंद्रह दिनों से छोड़ दिया गया है। जिससे लोग जान जोखिम में डालकर आवागमन कर रहे हैं। वहीं बुधवार की सुबह गड्ढे की वजह से भीषण जाम लग गया। जिससे लोग घंटो जाम में फंसे रहे। कार्यदायी संस्था की लापरवाही से कस्बावासियों, दुकानदारों और राहगीरों में काफी आक्रोश है। चंदौली से सकलडीहा कस्बा होते हुए चहनिया से सैदपुर घाट तिरगांवा तक फोर लेन सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है। कार्यदायी संस्था की सुस्त चाल से विगत पंद्रह दिनों से सुबह से देर रात तक जाम लग रहा है। नाला निर्माण की धीमी गति से स्कूली बच्चों से लेकर मरीज और आम जनता को घण्टो जाम में परेशान होना पड़ रहा है। बुधवार...