मैनपुरी, नवम्बर 5 -- कस्बा के फर्रुखाबाद रोड पर गड्ढा बचाने के चक्कर में तीन कारें आपस में भिड़ गई। गनीमत रही कि किसी को चोट नहीं आई लेकिन कारें क्षतिग्रस्त हो गईं। बुधवार को वेगनआर कार लेकर योगेश यादव मैनपुरी से फर्रुखाबाद जा रहे थे। पवन कोल्ड स्टोर के समीप सड़क पर गहरा गड्ढा होने से अचानक ब्रेक ली। इसी दौरान बेवर से हरदोई जा रहे रजत सिंह की वेन्यू कार की वैगनआर से टक्कर हो गई। अचानक ब्रेक लगने से पीछे जा रहे मोहम्मदाबाद निवासी अशोक की इनोवा कार भी वेन्यू कार में जा टकराई। घटना में तीनों कारें क्षतिग्रस्त हुई हैं। हालांकि कार सवारों को चोट नहीं आई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कारों को साइड करा रास्ता को सुचारू कराया। खबर लिखे जाने तक किसी प्रकार की तहरीर नहीं दी गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...