बलिया, जून 24 -- सिकन्दरपुर, हिन्दुस्तान संवाद। पानी टंकी के निर्माण के लिए गड्ढे की खुदाई कर रहे मजदूर की मंगलवार को मिट्टी के मलबे में दबकर मौत हो गयी। हादसे के बाद अफरातफरी मच गयी। खबर मिलते ही मजदूर के गांव-घर में मातम पसर गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इलाके के हुसैनपुर गांव में ओवरहेड टैंक का निर्माण होना है। जल निगम की ओर से यह कार्य किसी ठेकेदार को आवंटित किया गया है। टंकी बनाने के लिए गड्ढा खुदाई का कार्य चल रहा था। मंगलवार को पकड़ी थाना क्षेत्र के सलेमपुर निवासी 30 वर्षीय लालजी गड्ढा खोद रहा था। इसी दौरान उसके ऊपर मिट्टी का मलबा गिर गया। जानकारी होने के बाद पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से मजदूर को बाहर निकलवाया। उसे स्थानीय सीएचसी पर पहुंचाया गया, जहां के डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। लोगों का क...