सुपौल, जून 22 -- पिपरा, एक संवाददाता थाना क्षेत्र की रामनगर पंचायत स्थित वार्ड नंबर 17 में तिलावे नदी किनारे व पिपरा सुपौल सीमा में हरदी से कटैया जाने वाली ग्रामीण पक्की सड़क के किनारे डेनेज के पास शुक्रवार देर रात गड्ढा खोद किसी वस्तु या शव को दफनाये जाने की ग्रामीणों को आशंका हुई। स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस स्थल पर जाने के बाद गढ्ढा को खोदे बगैर वापस लौट आए। इसके बाद स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक को दी। इसके बाद दोबारा मौके पर आई पुलिस व सीओ उमा कुमारी की देखकर में गड्ढे को जेसीबी मशीन से खोदा गया। इस दौरान किसी देवी-देवता की मूर्ति और बांस-बल्ली समेत चदरा निकला। वहीं डेनेज की खुदाई करने पर शिवलिंग एवं ईंट-पत्थर मिले। पहले तो लोगों को आशंका हुई की किसी की हत्या कर शव को गड्ढे खोदकर छि...