बस्ती, नवम्बर 11 -- बस्ती। लालगंज थानाक्षेत्र के कोप गांव में भूमि विवाद को लेकर एक परिवार पर लाठी-डंडे और फावड़े से हमला करने की घटना सामने आई है। आरोप है कि विरोध करने पर विपक्षी पक्ष घर में घुस गए और उनक पत्नी संग मारपीट की। कोप गांव निवासी अनिल मिश्र ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि गत पांच नवंबर को दोपहर करीब 12 बजे विपक्षी उनके खेत में गड्ढा खोद रहे थे। यह देखकर उनकी पत्नी सत्यवती मिश्र ने मना किया। इस पर भड़के विपक्षी केशवराम, उसकी पत्नी लक्ष्मी देवी, सुभावती पत्नी रामकेदार और सुभावती पत्नी लालचंद ने एक राय होकर लाठी, डंडा, फावड़ा, सब्बल और ईंट लेकर घर में घुसकर मारपीट की। मारपीट के दौरान महिला को चोटें आईं। आरोपितों ने अपशब्दों का प्रयोग करते हुए जानमाल की धमकी दी। एसएचओ संजय कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृ...