गाजीपुर, जुलाई 6 -- खानपुर, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के बभनौली कला गांव से बिछुड़ननाथ धाम को जाने वाला मार्ग काफी जर्जर हो चुकी है। लोगों की शिकायत के बाद भी इस मार्ग को ठीक नहीं कराया जा रहा है। बारिश के चलते रास्ते पर जगह-जगह जलभराव व गंदा पानी भर गया हैं। शनिवार को समाजसेवी भोला पाण्डेय के नेतृत्व में ग्रामीणों ने जलजमाव में धान की रोपाई कर अपना विरोध दर्ज कराया। लोगों ने कहा कि बीते पांच साल से इस सड़क की कोई मरम्मत भी नहीं करायी गई। देखरेख के अभाव में पूरी सड़क ही गड्ढे में तब्दील हो चुकी है। सड़क को ठीक कराये जाने की मांग कई बार संबंधित विभाग और अधिकारियों से किया जा चुका है। इसके बाद भी इस सड़क को ठीक कराने में अधिकारी रुचि नहीं ले रहे है। लोगों ने चेतावनी दिया कि एक सप्ताह बाद सावन का पवित्र महीना जलाभिषेक के लिए कांवरियां इसी रा...