जौनपुर, जुलाई 18 -- सतहरिया, हिन्दुस्तान संवाद। मुंगराबादशाहपुर के गांव चंदौकी मझिगवां में स्थित पंचायत भवन में शुक्रवार को चौपाल का आयोजन किया गया। जिससे खंड विकास अधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में एडीओ अमलेश चतुर्वेदी और विवेक सिंह मौजूद थे। इन्हें समस्याओं से संबंधित आठ सूत्रीय मांग पत्र सौंप कर निस्तारण करवाने की मांग की है। प्रमुख मांगों में चौरामाता मौर्य बस्ती से विश्वकर्मा बस्ती को गड्ढा मुक्त कर खडंजे का निर्माण हो, जयलाल आनंद के घर से महाजन पटेल के घर तक क्षतिग्रस्त मार्ग की मरम्मत कर आवागमन बहाल किया जाए। सीमेंटेड बेंच बदलकर अच्छी कंपनी का बेंच लगवाया जाए। प्रधान के घर का पानी नव निर्मित नाली से मार्ग पर इकठ्ठा होकर आवागमन बाधित कर रहा है जिसे अविलम्ब ठीक कराएं। वर्षों से बने विभिन्न खडंजों को भी प्राथमिकता से गड्ढा मुक्त करें। इ...