लखनऊ, अक्टूबर 9 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता पूरे प्रदेश में चल रहे गड्ढामुक्ति अभियान और पैचवर्क की जांच के लिए लोक निर्माण विभाग ने 68 अभियंताओं की टीम बना कर उन्हें जिले आवंटित कर दिए हैं। मुख्यमंत्री से आदेश मिलने के बाद विभाग ने सभी अभियंताओं को आदेश दिए हैं कि वे हर जिले में जाएं और कामों की गुणवत्ता की जांच करें। विभाग के प्रमुख सचिव अजय चौहान ने बताया कि गड्ढा मुक्ति और पैच मरम्मत के कामों के अलावा अभियंताओं को चल रहे कामों के निरीक्षण के भी आदेश दिए गए हैं। सभी को निर्देश हैं कि वे विशेष मरम्मत के कामों के पांच आगणनों की स्थिति और गुणवत्ता जांचें। निरीक्षण और जांच की जिम्मेदारी पाए सभी मुख्य और अधीक्षण अभिंयता स्तर के हैं। सभी को निर्देश दिए गए हैं कि वे जिलों से जांच की रिपोर्ट सुपष्ट आख्या के साथ शुक्रवार (दस अक्तूबर) की शाम तक मुख...