प्रयागराज, जून 12 -- प्रयागराज, संवाददाता। मेजा क्षेत्र में बुधवार देर रात बारातियों की कार तेंदुआ गांव के समीप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढ़े में पलट गई। हादसे में दूल्हे के भाई सहित दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप घायल दो लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा रहा। मेजा के जेवनियां गांव से बुधवार रात बारात कोरांव गई थी। बारात लगने के बाद डीजे पर डांस के दौरान बारातियों की घराती पक्ष के कुछ लोगों से मारपीट हो गई। मारपीट में वर पक्ष के घायल एक युवक का इलाज कराने कार से दूल्हे का भाई व अन्य लोग मेजारोड स्थित अस्पताल जा रहे थे। रास्ते में कार अनियंत्रिय होकर सड़क किनारे गड्ढ़े में पलट गई। आसपास के ग्रामीणों ने कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला। हादसे में दूल्हे के भाई गो...