हजारीबाग, जुलाई 23 -- कटकमसांडी। प्रतिनिधि । कटकमदाग थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के पास कोचिंग बेड के गड्ढ़े में उपलाता अधेड़ का शव बुधवार को बरामद किया गया। उसकी पहचान कूद निवासी 55 वर्षीय मुकेश राम पिता महाबीर राम के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार कूद हज़ारीबाग रेलवे स्टेशन के पास रेलवे कोचिंग बेड का कार्य कर रहे ठेकेदार ने 16 फीट का एक गड्ढ़ा कर छोड़ दिया था, जो सड़क से सटा हुआ था। बारिश का पानी उस गड्ढ़े में भर गया था। मॉर्निंग वॉक के लिए मुकेश राम बुधवार की सुबह चार बजे घर से निकले थे। इसी दौरान अंधेरे में वह अचानक गड्ढ़े में डूब गये जहां उनकी मौत हो गयी। जब मुकेश राम लंबे समय तक घर वापस नहीं लौटे तो परिजनों ने खोजबीन करना शुरू कर दिया। तभी कूद रेलवे स्टेशन के समीप एक गड्ढ़े में भरे पानी में मुकेश का शव बरामद हुआ। गड्ढ़े में शव दे...