गिरडीह, जनवरी 20 -- बिरनी, प्रतिनोधि। प्रखंड के खेदवारा नदी के समीप रविवार रात दर्दनाक सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक की पहचान चिताखारो गांव निवासी शुकर मंडल के रूप में हुई है। वहीं घायलों में मनोज मरांडी और उनके दामाद शामिल हैं। इस संबंध में मुखिया प्रतिनिधि ईश्वर मंडल ने बताया कि सकुर मंडल खेदवारा गांव में आयोजित एक भोज कार्यक्रम में शामिल होकर कार से अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान नदी पुल पार करने के बाद सड़क पर मौजूद तीखे मोड़ के पास कार अनियंत्रित हो गयी और गड्ढे में जा गिरी। बताया जा रहा है कि चालक शराब के नशे में था, जिससे यह हादसा हुआ। हादसे में शुकर मंडल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि वाहन में सवार अन्य दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही भ...