हजारीबाग, जून 15 -- बरकट्ठा प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के बरकनगांगो के सुनसान जंगल स्थित तालाब के मेढ़ पास गड्ढे को खोदकर पुलिस ने रविवार को एक महिला का शव बरामद किया है। शव आधा सड़ चुका था। शव से दुर्गंध आ रहा था। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले को लेकर थाना प्रभारी गौतम उरांव ने बताया की बरकनगांगो के ग्रामीणों से सूचना मिली कि बनकेशरी जंगल में एक तालाब है। उसके मेढ़ के गढ़े में दुर्गंध आ रही है। घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली। गड्ढ़े के ऊपर कुछ कपड़े का अंश बाहर दिख रहा था। उसी के आधार पर खुदाई की गई तो एक महिला का शव मिला। शव को कपड़े में लपेट कर नमक का छिड़काव कर गड्ढ़े में डाला गया है। घटना को पूरी सुनीयोजित तरीके से अंजाम दिया गया है। फिलहाल महिला की पहचान नहीं हो पाई है। थाना प्रभारी के मुताबिक प्रथम ...