बलिया, अगस्त 16 -- बलिया, संवाददाता। जनपद के अलग-अलग जगहों पर शनिवार को गड्ढ़ें और नदी के छाड़न में डूबकर किशोरों की मौत हो गयी। हादसों के बाद दोनों के गांव-घर में मातम पसर गया। सिकन्दरपुर, हिसं के अनुसार नगरा थाना क्षेत्र के भिटुकना निवासी ब्रजेश सिंह का 14 वर्षीय पुत्र सुमंत अपने ननिहाल इलाके के सरनी मुड़ेरा में रहता था। बताया जाता है कि शनिवार को वह घर के पास गड्ढ़ें के पास खेल रहा था। इसी बीच किसी प्रकार वह पानी से भरे में गड्ढ़ें में गिर गया। कुछ देर बाद परिजन खोजबीन करते हुए पहुंचे तो उसका शव बरामद हुआ। इसके बाद गांव-घर में मातम पसर गया। खबर पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बांसडीह, हिसं के अनुसार इलाके के पर्वतपुर निवासी 17 वर्षीय रोहित बिंद की शनिवार को सरयू नदी में छाड़ने में डूबकर मौत हो गयी। घ...