बलिया, नवम्बर 19 -- बैरिया, हिन्दुस्तान संवाद। रेल पटरी के किनारे गड्ढ़ें में मंगलवार को एक अज्ञात करीब 30 वर्षीय महिला की लाश पड़ी मिली। इसकी सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने लाश की शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन कामयाबी नहीं मिल सकी। आशंका व्यक्त की जा रही है कि किसी ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत हुई है। वैसे कुछ लोग हत्या की भी सम्भावना व्यक्त कर रहे हैं। प्रदेश और जनपद के अंतिम गांव बकुल्हां के पास विरान इलाके में बलिया-छपरा रेलखंड के किनारे गड्ढ़ें में जंगली जानवरों की चहलकदमी हो रही थी। मंगलवार की सुबह उस इलाके में पहुंचे बकुल्हां गांव के कुछ लोगों की नजर गड्ढ़ें में क्षत-बिक्षत हाल में पड़ी एक महिला की लाश पर पड़ी तो खलबली मच गयी। बात जंगल की आग की तरह गांव में फैल गयी लिहाजा कुछ देर में ही लोगों की भीड़ जुट गयी। इसकी सूचना ...